International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

बांग्लादेश के कई हिस्सों में आई बाढ़ से 23 लोगों की मौत

ढाका। बांग्लादेश के कई हिस्सों में आई बाढ़ से 23 लोगों की मौत हो गई है। इस भयानक आपदा में लगभग 60 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और लाखों परिवार विस्थापित हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्रालय के तहत देश के राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया समन्वय केंद्र (एनडीआरसीसी) की दैनिक आपदा स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर तक देश के कुल 64 जिलों में से 11 में बाढ़ के कारण 57,01,204 लोग प्रभावित हुए। बांग्लादेश की मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में बाढ़ से 23 लोगों की मौत हो गई है। 11 जिलों में 12,38,048 परिवार फंसे हुए हैं। दो लोग लापता भी बताए गए हैं। बांग्लादेश के कई हिस्सों में पिछले हफ़्ते से ही मुख्य नदियों के उफान पर होने के कारण जमीन के बड़े हिस्से पानी में डूबे हुए हैं। बाढ़ ने कथित तौर पर देश के बड़े हिस्से में बस्तियों, फसलों, सड़कों और राजमार्गों को भी व्यापक नुकसान पहुंचाया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने रविवार को अधिकारियों को बाढ़ से निपटने और लोगों को बचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने और बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद देने के लिए कड़े प्रयास कर रही है। बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए अधिकारियों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित शरणार्थियों को राहत सामग्री वितरित करने और उन केंद्रों की निगरानी के लिए आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमें भेजी गई हैं। बता दें कि बांग्लादेश में चीनी दूतावास ने रविवार को बाढ़ से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए सबसे अधिक प्रभावित फेनी क्षेत्र में भोजन, पेयजल और आवश्यक सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराई। इसके अलावा चीन की रेड क्रॉस सोसाइटी ने आपातकालीन मानवीय सहायता के लिए बांग्लादेश रेड क्रिसेंट सोसाइटी को 100,000 डॉलर का दान दिया। साथ ही यहां चीनी दूतावास ने मुख्य सलाहकार राहत और कल्याण कोष में 20,000 डॉलर दान करने की घोषणा की।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh