International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे
Hajj Yatra 2024: मक्का में हज यात्रा के दौरान इस साल 98 भारतीयों की मौत! वजह?
Jun 21, 2024
9 months ago
9K
भारत से हज यात्रियों की मृत्यु पर विदेश मंत्रालय ने बड़ी जानकारी दी है. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस साल हज पर मक्का गए 98 भारतीयों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा, "इस साल अब तक 175,000 भारतीय तीर्थयात्री हज पर जा चुके हैं. हज में 98 भारतीय तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है."
सऊदी प्रशासन के अनुसार, इस साल लगभग 18 लाख लोगों ने हज का फ़र्ज़ अदा किया, जिनमें से 16 लाख विदेशी थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब (Saudi Arabia) के मक्का में इस मौसम में 1000 से अधिक हज यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है. मक्का एक ऐसा क्षेत्र है जहां न सिर्फ गर्मियों के महीने बल्कि ठंड के समय भी गर्मी का कहर देखने को मिलता है. भीषण गर्मी की वजह से अब तक 98 भारतीयों की मौत हुई.















































































Leave a comment