पाकिस्तान में चीन से पहुंची कोविड बैक्सीन की दूसरी.....
बुधवार को इस्लामाबाद के समीप नूर खान एयर बेस पर आयोजित एक हैंडओवर सेरेमनी में ये टीके सौंपे गए।
प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य के लिए विशेष सहायक फैसल सुल्तान ने इस अवसर पर बात करते हुए पाकिस्तान को कोविड-19 वैक्सीन की सहायता प्रदान करने के लिए चीनी सरकार को एक बार फिर से शुक्रिया कहा।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान में टीकाकरण कार्यक्रम का आगे विस्तार के लिए साइनोफार्म वैक्सीन की खुराकें काफी मायने रखती हैं।
सुल्तान ने कहा कि पाकिस्तान में इस वक्त महामारी की तीसरी लहर है। ऐसे में उन्होंने यहां की जनता से सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया, जिसमें मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग इत्यादि शामिल हैं।
पाकिस्तान में साइनोफार्म वैक्सीन की पहली खेप 1 फरवरी को पहुंची थी। पाकिस्तान ने अपने यहां राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसमें फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स को प्राथमिकता दी गई है।
10 मार्च को पाकिस्तान ने 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में वैक्सीन को प्रशासित किए जाने के साथ देशव्यापी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की थी ।।















































































Leave a comment