International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे

ईरान ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में गुरूवार को किये गए आतंकवादी विस्फोटों की किया निंदा

ईरान ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में गुरूवार को किये गए आतंकवादी विस्फोटों की निंदा की है।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने गुरूवार को बग़दाद के केन्द्र में स्थित "अत्तैरान" स्कवायर पर किये जाने वाले आतंकी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। इराक़ के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इन आत्मघाती हमलों में अबतक 35 लोग हताहत और 110 अन्य घायल हुए हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रभावितों के परिजनों के साथ सहानुभूति दर्शाते हुए मृत्कों के लिए ईश्वर से प्रार्थना और घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना की। ख़तीबज़ादे ने कहा कि इराक़ में तकफ़ीरी आतंकवाद फिर से सिर उठा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य इराक़ को अशांत बनाना और इस देश में विदेशियों के हस्तक्षेप की भूमिका प्रशस्त करना है। सईद ख़तीबज़ादे का कहना था कि इस्लामी गणतंत्र ईरान पहले की ही भांति अब भी हर प्रकार की सहायता के लिए तैयार है। इसी बीच ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ ने भी ट्वीट करके बग़दाद हमलों की कड़ी भर्तसना की है।गुरूवार को बग़दाद के केन्द्र में स्थित "अत्तैरान" स्कवायर पर किये जाने वाले दो आतंकी हमलों के बारे में इराक़ के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पहले हमले में आत्मघाती आतंकवादी ने स्वयं को बीमार दर्शाने का प्रयास किया। जैसे ही लोग उसकी सहायता के लिए आगे बढ़ने उसने अपनी कमर में बंधी विस्फोटक बेल्ट से विस्फोट कर दिया। ख़ालिद अलमहना ने बताया कि थोड़ी दूरी पर खड़ें दूसरे आतंकवादी ने जब देखा कि लोग घायलों की सहायता करने के लिए आगे आ रहे हैं और भारी भीड़ एकत्रित हो चुकी है तो उसने वहीं पर आत्मघाती हमला कर दिया।



Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh