International News / अंतराष्ट्रीय ख़बरे
9 इराक़ी सैनिकों की मौत, लड़ाकू और ड्रोन विमानों का हमला
Jan 20, 2021
4 years ago
16.3K
लड़ाकू और ड्रोन विमानों के हमले में कम से कम 9 इराक़ी सैनिकों की मौत
इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण में स्थित बाबिल प्रांत के जुरफ़ अल-सख़र इलाक़े में कई धमाके हुए हैं।
अल-मयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार की सुबह अल-सख़र इलाक़े में धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं।
जिस इलाक़े को निशाना बनाया गया है वह इराक़ी सशस्त्र बलों के निंयत्रण में आता है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि लड़ाकू विमान एफ़-16 और ड्रोन विमानों के हमले के कारण चार धमाके हुए हैं।
हशदुश्शाबी के निकट सूत्रों का कहना है कि इन हवाई हमलो में 9 से ज़्यादा इराक़ी सशस्त्र बलों की मौत हुई है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस हमले के बाद, अमरीकी लड़ाकू विमानों को इराक़-सीरिया सीमा पर उड़ान भरते देखा गया है।
Tags:
# देश दुनिया















































































Leave a comment