तुर्की यूजर्स के व्यक्तिगत जानकारी लीक करने पर तुर्की राष्ट्रपति ने व्हाट्सएप को लगाई फटकार
देश दुनिया : वाट्स ऐप तुर्की के यूज़र्स की व्यक्तिगत जानकारी को फ़ेसबुक के साथ साझा करना चाहता है।तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने वाट्स ऐप की नीति में होने वाले बदलाव पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि इस कंपनी ने ऐसी हालत में तुर्क यूज़र्स को अपनी व्यक्तिगत जानकारी को इस नेटवर्क को भेजने के लिए मजबूर किया है, जब उसने योरोपीय संघ के सदस्य देशों के नागरिकों को इससे अपवाद रखा है।
अर्दोग़ान ने मंगलवार को कहा कि वाट्स ऐप तुर्की के यूज़र्स की व्यक्तिगत जानकारी को फ़ेसबुक के साथ साझा करना चाहता है।
वाट्स ऐप ने तुर्क यूज़र्स को संदेश दिया है कि वे 10 फ़रवरी तक फ़ेसबुक सहित सोशल नेटवर्क साइटों के साथ अपनी जानकारी को साझा करने के लिए क़दम उठाएं, वरना उनका अकाउंट बंद हो जाएगा।
दो दिन पहले तुर्क राष्ट्रपति कार्यालय की मीडिया सेल ने एलान किया कि अर्दोग़ान और कुछ दूसरे मंत्रालयों ने वाट्स ऐप पर अपने अकाउंट को बंद कर दिया और बीप नामी ऐप से जुड़ गए हैं।
बीप ऐप, तुर्क कंपनी तुर्क सेल का ऐप है। इस कंपनी ने कहा है कि पिछले कुछ दिन के भीतर दसियों लाख लोग इस कंपनी के नेटवर्क से जुड़े हैं।















































































Leave a comment