Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Azamgarh।108 व 102 एंबुलेंस के पायलट कर्मचारियों का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर


आजमगढ़।एंबुलेंस की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए मंडल में संचालित 108 और 102 एंबुलेंस के पायलट का प्रशिक्षण का आंठवा बैच आजमगढ़ में  चल रहा  है जिसमे आजमगढ़ बलिया और मऊ के सभी एंबुलेंस पायलट भाग लेंगे। 

आज इस प्रशिक्षण की शुरुआत संस्था के हेड ऑफ ऑपरेशन अर्जित पांडे ने की और उन्होंने एंबुलेंस  पायलट को गाड़ी चलाते समय सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी और आपातकाल में कैसे संयमित होकर जरूरत को सेवा दे और पायलट को ट्रैफिक नियम और सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जानकारी दी। लखनऊ से आए ट्रेनर धर्मेंद्र व मंतोश ने पायलट को समय से एंबुलेंस पहुंचने और सुरक्षित ड्राइविंग व अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी। 

10 दिनों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में मंडल के सभी एंबुलेंस पायलट का प्रशिक्षण होना हैं इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुमित सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक मजहर हुसैन एवं सिद्धार्थ, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh