Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोतवाली स्थित मऊ की 70 साल पुरानी बस्ती पर संकट के बादल,300 लोगों की उड़ी नींद,रेलवे ने दी आशियाना तोड़ने के नोटिस

मऊ । कोतवाली स्थित रेलवे लाइन के पास बसी 70 साल पुरानी गुजराती बस्ती पर संकट के बादल छा गये हैं। रेलवे प्रशासन ने यहां के लोगों को इस बस्ती को हटाने का नोटिस दिया है।

दरअसल रेलवे चौड़ीकरण को लेकर रेलवे प्रशासन ने रेलवे लाइन के पास बसी झोपड़ियों को हटाने का नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार झोपड़ियों पर चलेगा बुलडोजर चलाया जाएगा। गुजराती बहुल कॉलोनी में करीब 80-90 झोपडियां हैं जिसमें 300 लोग निवास करते हैं।

झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों ने बताया कि यह कॉलोनी 60-70 साल पुरानी है। देश की आजादी के बाद गुजराती लोग यहां बसें हैं। अब उनका यहीं आशियाना है। वे लोग अब कहां जाएंगे।

गुजराती मुहल्ले के पीड़ितों ने अपने आशीयाने को उजाड़ने वाले नोटिस के बाबत जिलाधिकारी और नगर विकास मंत्री से मुलाकात की तथा उनसे न्याय की गुहार लगाई है।
फूलन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद ने गुजराती मुहल्ले के पीड़ितों को न्याय का भरोसा दिलाया है।

कांशीराम आवास की पीड़ितों ने भी मांग उठाई है। कांशीराम आवास को ठेकेदारों और दबंगों ने कब्ज़ा किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh