Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Breaking।योगी सरकार ने सस्ते में भोजन का किया इंतजाम, आजमगढ़ सहित इन जिलों में की जाएगी व्यवस्था

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है कि शहरों में कम कीमत पर जरूरतमंदों का पेट भर सके। इसके लिए प्रदेश के 15 शहरों में 25 'शक्ति रसोई' खोले की दिशा में नगर विकास विभाग ने एक कदम और बढ़ा दिया है। इसके लिए एक निजी बैंक से करार हुआ है। इन शहरों में इसकी सफलता के बाद प्रदेश के बड़े पालिका परिषद वाले शहरों में इसे खोला जाएगा।

शक्ति रसोई की स्थापना आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहायोग से की जाएगी। 

    इसके लिए करार जल्द हुआ है। इसके साथ ही किचन उपकरण व अन्य सामग्री, ब्रांडिंग और समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें उन्हें बताया जाएगा कि खाना कैसे बनाया जाएगा और कैसे इसका संचालन होगा। पहले चरण में लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, आगरा और प्रयागराज में खोला जाएगा। 

     इसके साथ ही झांसी, कानपुर नगर, मुरादाबाद, अयोध्या, आजमगढ़, कन्नौज, देवरिया, हरदोई, मऊ और सोनभद्र में खोला जाएगा। पहले चरण में दो से तीन स्थानों पर इसे खोला जाएगा। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा, जिससे लोगों को यह जानकारी मिल सके कि शक्ति रसोई में किस दिन क्या खाना मिलेगा और उसकी कीमत क्या होगी?


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh