National News / राष्ट्रीय ख़बरे

Once again chance| उत्तर प्रदेश के कुशल कामगारों व श्रमिकों को इजरायल में सेवायोजित किये जाने का अवसर

लखनऊ : प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कुशल कामगारों व श्रमिकों को इजरायल में सेवायोजित किये जाने का अवसर दिया गया है, जो श्रमिक इजराइल जाने के इच्छुक हैं, वे अपना पंजीकरण क्षेत्रीय श्रम कार्यालय में करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इजरायल को नवनिर्माण कार्य के लिए श्रमिकों की आवश्यकता है। इसलिए यह भारतीय श्रमिकों के लिए बहुत बड़ा अवसर है।

श्रम मंत्री ने कहा कि श्रमिकों को इजरायल में सेवायोजित किये जाने हेतु पहले चरण में 5000 श्रमिकां को भेजने की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है। दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कुशल कामगारों से अपील की है कि शीघ्र ही अपना आवेदन कर दें। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी, 2024 तक आवेदन किया जा सकता है और 28 फरवरी, 2024 से टेस्टिंग का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया जायेगा। इसलिए इच्छुक श्रमिक लाभ लेने के लिए शीघ्र से शीघ्र आवेदन करें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh