Latest News / ताज़ातरीन खबरें

Azamgarh।तेज हवा के थपेड़ों व वर्षा से किसानों की फसलें धराशाई

दीदारगंज-आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत तेज बारिश और आंधी से किसानों की गेहूं की हरी भरी लहलहाती फसलें धराशाई हो गई है। तहसील क्षेत्र के खरसहन खुर्द, खरसहन कला, महुवारा,पुष्पनगर, बूंदा, मुहचुरा, बखरा, हारुनपुर आदि दर्जनों गाँव के किसानों की लहलहाती हुई हरी भरी फसलें 20-21की मध्य रात्रि में तेज बारिश और आंधी के आने से फसलें धराशाई हो गयी जिससे किसानों के माथे  पर चिंता की लकीरें स्पष्ट दिखाई दे रही हैं।

  पुष्पनगर के दुर्गेश मिश्रा, अनिल सिंह, सुमन सिंह,अमित सिंह, पंकज सिंह, रज्जू धुनियां, सुरेंद्र सिंह, सहित गांव के सैकड़ो किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है जिसे लेकर किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं। किसानों ने सरकार से मुआवजा की मांग की है जिससे बर्बाद फसल की भरपाई हो सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh