Latest News / ताज़ातरीन खबरें
Lucknow|राजकीय आईटीआई के रोजगार मेले में 205 युवाओं को मिला जॉब ऑफर
Jan 31, 2024
11 months ago
6K
लखनऊ: राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में शिशिक्षु/रोजगार मेले का उद्घाटन राज कुमार यादव प्रधानाचार्य ने किया एवं अपने सम्बोधन में अभ्यर्थियों को कम्पनियों में मेहनत एवं लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया।
एम0 ए0 खाँ ट्रेनिंग काउंसिलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर ने बताया कि मेले में आमंत्रित 12 कम्पनियों में कुल 205 अभ्यर्थियों को रूपये 10,000 से 27,000 प्रतिमाह के वेतन एवं अन्य सुविधाएं जैसे उपस्थिति पुरस्कार एवं फ्री कैन्टीन की सुविधा के साथ जॉब के आफर दिये गये।
Leave a comment