Education world / शिक्षा जगत

स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी आजमगढ़ में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन ....

स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी आजमगढ़ में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिन मनाया गया महाविद्यालय में नवाचार का प्रयोग करते हुए महाविद्यालय की स्वयं सेविकाओं को ही अतिथि बनाया गया उन्हें सम्मानित किया गया और उनके विचार भी लिए गए। उन स्वयं सेविकाओं में जान्हवी बरनवाल, तनु यादव, ज्वाला यादव, प्राची गुप्ता गुंजन एवं रंजना आज के कार्यक्रम में मंच पर विराजमान नहीं एवं इस कार्यक्रम का संचालन जान्हवी बरनवाल ने किया आज का पूरा कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित महिलाओं के लिए एवं महिलाओं द्वारा ही संपन्न किया गया। ज्वाला ने बड़ी मजबूती के साथ अपने विचार रखे और यह भी कहा कि आज के 50 बरस पहले की स्थितियों से हमारी महिलाएं उबर चुकी हैं। और हम कैसे आगे जा सकते हैं उस पर भी बात की तनु यादव ने कहा कि हमें पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए बगैर पुरुषों के साथ हम आगे नहीं बढ़ सकते हम दोनों साथी हैं। गुंजन ने कविता के माध्यम से अपनी बात कही रंजना ने भी अपनी बात महिलाओं के पक्ष में रखी तथा कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिसके माध्यम से हम आगे बढ़ सकते हैं इस अवसर पर डॉ अनिल यादव जी ने महिलाओं को सशक्तिकरण के बारे में बताया डॉक्टर नंदलाल चौरसिया जी ने भी अपने विचार रखें अंत में सब का धन्यवाद देते हुए उदय भान यादव ने कहां कि आज का कार्यक्रम इस बार के विशेष शिविर का सबसे सफल कार्यक्रम हुआ ।आज यही की छात्राओं को महिला दिवस पर सम्मानित किया गया एवं उनके विचार लिए गए इससे बढ़कर और कोई बात नहीं हो सकती कि उन महिलाओं की ही विचार लिए ।गए जो पहले कभी बैठकर सुना करती थी आज वह खुद मंच पर बैठकर बोल रही थी अपने विचार व्यक्त कर रही थी। इस अवसर पर प्राचार्य जय सिंह एवं साधना मौर्या भी उपस्थित रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh