Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सात किमी यात्रा तय करना सात जन्म के बराबर

दीदारगंज-आजमगढ़ : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के पुष्पनगर सोसायटी से होकर हारून पुर बखरा दुबावां से नोनारी जाने वाली सड़क दूरी लगभग सात किमी है जिससे क्षेत्र के कई गांवों पुष्पनगर नूरपुर  मीरअहमद पुर तिलक मतलूब पुर 
सलाहुद्दीन पुर हारूनपुर बखरा दुबावां नोनारी आदि गांवों के विद्यार्थी किसान ब्यापारी प्रतिदिन  
इस मार्ग से होकर आते जाते हैं सड़क का हाल बेहाल है सड़क की गिट्टियां उखड़कर मार्ग के दोनों तरफ बिखर गई हैं मार्ग पर असंख्य बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं मार्ग गड्ढों में तब्दील हो गया है 
हल्की सी बरसात होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है और आने जाने वाले दो पहिया वाहनों चार पहिया वाहनों से कीचड़ युक्त पानी के छीटों  से आने जाने वाले  लोगों के कपड़े खराब हो जाते हैं कभी-कभी मार्ग पर वाहन खराब हो जाते हैं सात किमी यात्रा तय करने में सात जन्म याद आ जाता  है इस बात को लेकर तथा सड़क को अतिशीघ्र बनाए जाने के लिए शासन प्रशासन से माग की है 
आक्रोशित राहगीरों ने मार्ग पर प्रदर्शन किया ।इस अवसर पर सियाराम मौर्य आकाश यादव अमित यादव मो0हनजला खान मो0अरीब खान संतू गौतम अशरफ खान माजखान दानियल खान आदि लोग उपस्थिति थे ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh