Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आरओबी के रेलवे पोर्शन के निर्माण, उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 द्वारा सिंगल एंटिटी पर कराने हेतु उत्तर रेलवे एवं सेतु निगम के बीच हुआ एमओयू

लखनऊः 18 सितम्बर,उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 के लखनऊ स्थित मुख्यालय पर आज उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अन्तर्गत 03 सम्पारों पर नव स्वीकृत रेल उपरिगामी सेतुओं (आरओबी) के रेलवे पोर्शन के निर्माण कार्य उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 द्वारा सिंगल एंटिटी (एकल इकाई) पर कराने हेतु उत्तर रेलवे एवं सेतु निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हुआ। प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम श्री राकेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिन सम्पारों के निर्माण हेतु एमओयू हुआ है उनमें जनपद अयोध्या में 108एसी, प्रयागराज में 76 एवं लखनऊ में 8स्पे0 (पारा) सम्मिलित किया गया है। उक्त सम्पारों पर रेलवे पोर्शन की लागत लगभग रु० 490.00 करोड़ है। उक्त धनराशि रेलवे विभाग द्वारा राज्य सरकार को दी जायेगी।
प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम राकेश सिंह ने बताया कि इससे पूर्व में उत्तर रेलवे एवं सेतु निगम के बीच प्रथम चरण में दिनांक 12 मई 2023 को 17 आर0ओ0बी0 हेतु एम0ओ0यू0 हो चुका है, जिसमें जनपद अयोध्या में 07 (सम्प्पार संख्या 105,107ए,108ए,111बी,112ए,118,121), प्रयागराज में महाकुम्भ के दृष्टिगत 02 (सम्पार संख्या 40ए एवं 1सी), मिशन रफ्तार के अन्तर्गत लखनऊ में 08 (सम्पार संख्या 4स्पे0, 13स्पे0, 18ए, 20स्पे0, 23सी, 28सी, 36ए, 39सी) सम्मिलित थे।
  एमडी सेतु निगम ने बताया कि इस एम0ओ0यू0 से रेल उपरिगामी सेतुओं के निर्माण त्वरित गति से पूर्ण हो सकेंगे। इस एम0ओ0यू0 से जहाँ प्रदेश सरकार के सर्वाेच्च प्राथमिकता के अनुसार अयोध्या के रेल उपरिगामी सेतुओं का समयबद्ध निर्माण सम्भव हो सकेगा वहीं आगामी वर्ष में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुम्भ के समय तीर्थ यात्रियों हेतु सुलभ आवागमन उपलब्ध हो जायेगा। साथ ही साथ लखनऊ से कानपुर के मध्य कतिपय रेल सम्पारों पर उपरिगामी सेतुओं के निर्माण से मिशन रफ्तार के अन्तर्गत 160 किमी0 प्रति घंटा की रफ्तार से रेलगाड़ियों के आवागमन का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।
   एम0ओ0यू0 पर उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की ओर से मुख्य परियोजना प्रबन्धक गतिशक्ति एवं सेतु निगम की ओर से महा प्रबन्धक (वाणिज्य) द्वारा हस्ताक्षर किये गये। हस्ताक्षर के दौरान  मनीष थापलियाल, मण्डल रेल प्रबन्धक उत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल,  राकेश सिंह प्रबन्ध निदेशक सेतु निगम,  एस0एम0 गर्ग संयुक्त प्रबन्ध निदेषक (याँत्रिक), उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 एव दोनों विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh