चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति बैठक
अतरौलिया। थाना परिसर में चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति बैठक । बता दे की अतरौलिया थाना परिसर में चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी में शांति और सुरक्षा को लेकर उप जिलाधिकारी प्रशांत कुमार तथा नवागत थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बैठक की गई। जिसमें हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने मौजूद लोगों से आग्रह किया कि अपने अपने त्योहार को आपसी सदभाव के साथ मनाए, यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या हो तो वह अवगत कारये। श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर निकलने वाली शोभायात्रा,पांडाल और मटकाफोड़ जैसे कार्यक्रम पर भी चर्चा की गई। इसमें मौजूद लोगों को थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शोभायात्रा या जुलूस के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है। चेहल्लुम के बारे में लोगों से जानकारी लेते हुए बताया गया कि चेहल्लुम के दिन नगर पंचायत में कुल 6 ताजिएदारो द्वारा भ्रमण किया जाता है जो पुनः अपने चौक पर स्थापित हो जाता है। इस संदर्भ में नगर पंचायत में लटके हुए विद्युत तारों के बारे में शिकायत की गई। उप जिलाधिकारी ने उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया कि त्योहार से पहले जर्जर विद्युत तारों को सही करा दे जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो, वही जन्माष्टमी के दिन होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी ली गई तथा लोगों से शांति और सद्भाव की अपील की गई। नगर पंचायत को निर्देशित किया गया कि त्योहार के दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए, चुने तथा ब्लीचिंग का छिड़काव किया जाए। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि चेहल्लुम तथा जन्माष्टमी के त्यौहार को सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन सुरक्षा में तैनात रहेंगे तथा लोग प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर उपनिरीक्षक रफी आलम, उमेश चंद यादव, शिवकुमार पांडे, प्रभात कुमार पाठक समेत संभ्रांत व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
Leave a comment