Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अवैध शराब व गांजा के साथ इनामी अभियुक्त गिरफ्तार

आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एव अवैध गांजा व शराब की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल निर्देशन में दिनांक 28.02.2021 को प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह मय हमराहीयान व स्वाट टीम द्वितीय प्रभारी उ0नि0 बृजेश सिंह मय हमराह के मुहम्मदपुर पुलिया के पास संदिग्ध वाहन /संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मुहम्मदपुर की तरफ से एक स्कार्पियो में भारी मात्रा में नाजायज गांजा लेकर कुछ लोग आ रहे हैं यदि उक्त गाड़ी को रोककर चेक किया जाय तो भारी मात्रा में नाजायज गांजा व गांजा की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य पकड़े जा सकते है ।

मुखबिर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के जरिये दूरभाष क्षेत्राधिकारी सदर को सूचित करते हुये मुहम्मदपुर की तरफ से आने वाली वाहन / व्यक्ति की त्रुटि रहित चेकिंग प्रारम्भ किया गया । कुछ देर बाद एक सफेद स्कार्पियो गाड़ी मोहम्मदपुर की तरफ से आती दिखायी दी जिसको हम पुलिस बल द्वारा इशारा करके रोका गया तो गाड़ी में कुछ लोग दिखायी दिये । जिनको उतार कर नाम पता पूछा गया तो उन्होने अपना नाम क्रमशः 1. विनय कुमार बिन्द पुत्र शिवकुमार बिन्द निवासी बनवीरपुर थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर 2. अच्छेलाल शाह पुत्र गुलाबचन्द शाह निवासी साहसा थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान (बिहार) 3. अभयबीर पुत्र विजयवीर निवासी गली मेटा थाना अदावा जिला गजपट्टी (उड़ीसा) 4. तप्पन कुमार पत्र पुत्र हरिपत्र निवासी रायपनका थाना अदावा जिला गजपट्टी (उड़ीसा) 5. प्रकाशवीर पुत्र इमैनुअल निवासी सुन्दरपुर थाना पाद्यापुर जिला रायगड़ा उड़ीसा 6. ललिता पत्नी घनिष्ठ गोरडिया निवासी रायगड़ा थाना रायगड़ा जिला रायगड़ा (उड़ीसा) व 7 मन्जूरा पत्नी अभिमन्यु निवासी रायगड़ा थाना रायगड़ा जिला रायगड़ा (उड़ीसा) बताये ।अभियुक्तगण की तलाशी में छः अदद मोबाईल बरामद हुआ गाड़ी की तलाशी में गाडी के अन्दर से दो बोरों में पैकेट व पिन्नीयो में 60 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में सभी से कागाजात मांगा गया तो कोई भी कागजात दिखा नही सके व स्कार्पियो नं0- OD 08 M 7309 के सम्बन्ध में भी कोई कागजात नही दिखा सके । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 42/21 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है

पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामद गांजा के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग को गांजा की तस्करी करने से जो पैसे मिलते है आपस में बाट लेते हे । जिससे अपना व अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0- 42/21 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. विनय कुमार बिन्द पुत्र शिवकुमार बिन्द निवासी बनवीरपुर थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर
2. अच्छेलाल शाह पुत्र गुलाबचन्द शाह निवासी साहसा थाना भगवानपुर हाट जिला सिवान (बिहार)
3. अभयबीर पुत्र विजयवीर निवासी गली मेटा थाना अदावा जिला गजपट्टी (उड़ीसा)
4. तप्पन कुमार पत्र पुत्र हरिपत्र निवासी रायपनका थाना अदावा जिला गजपट्टी (उड़ीसा)
5. प्रकाशवीर पुत्र इमैनुअल निवासी सुन्दरपुर थाना पाद्यापुर जिला रायगड़ा(उड़ीसा)
6. ललिता पत्नी घनिष्ठ गोरडिया निवासी रायगड़ा थाना रायगड़ा जिला रायगड़ा (उड़ीसा)
7. मन्जूरा पत्नी अभिमन्यु निवासी रायगड़ा थाना रायगड़ा जिला रायगड़ा उड़ीसा

बरामदगी

1. 60 किग्रा0 800 ग्राम नाजायज गांजा बरामद होना
2. छः अदद मोबाईल
3. एक अदद सफेद स्कार्पियों नं0 OD 08 M 7309
गिरफ्तार एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह थाना निजामाबाद, आमजगढ
2. व0उ0नि0 आकाश कुमार थाना निजामाबाद, आमजगढ
3.उ0नि0 बृजेश कुमार सिंह स्वाट टीम प्रभारी द्वितीय जनपद आजमगढ़
4. हे0का0 अरबिन्द यादव थाना निजामाबाद, आमजगढ
5. हे0कां0 विनोद कुमार सरोज स्वाट टीम जनपद आजमगढ़
6. का0 सुमित कुमार – I थाना निजामाबाद, आमजगढ
7.कां0 प्रदीप कुमार पाण्डेय स्वाट टीम जनपद आजमगढ़
8.का0 उमेश यादव सर्विलांस टीम जनपद आजमगढ
9. म0का0 प्रेमशीला थाना निजामाबाद, आमजगढ
10. म0का0 ममता सिंह थाना निजामाबाद, आमजगढ


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh