Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उनुरखा में ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला/गोष्ठी का हुआ आयोजन

कादीपुर सुल्तानपुर ।तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम सभा में कृषि विभाग और जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) के तत्वाधान में ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला का आयोजन किया गया । जहां मास्टर ट्रेनर ने मोटे अनाज के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर मास्टर ट्रेनर कृषि विशेषज्ञ व जय ज्ञान एग्री जंक्शन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (FPO) के डायरेक्टर ज्ञानचन्द्र तिवारी ने मौजूद किसानों को तकनीकी खेती की जानकारी देते हुए बताया कि आज जरूरत है उत्पादन को प्रोसेस करके उसकी पैकिग ब्रांडिंग करके मार्केट में बेचने की जिससे कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सके और अन्नदाता की आय दोगुनी की जा सके । मास्टर ट्रेनर ने कहा कि अन्नदाता तकनीकी खेती अपनाएं कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाएं इस मौके पर एटीएम रवी कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय किसान पाठशाला प्रदेश के सभी न्याय पंचायत के ग्राम सभा में आयोजित किया गया है जिसमे ग्राम पंचायत स्तर पर अन्नदाता को जागरूक किया जा सके और श्री अन्न के बारे में अन्नदाता को विस्तृत जानकारी प्रदान किया जा सके  । इस मौके पर प्रगतिशील किसान जीत बहादुर सिंह ने बताया कि किसान तकनीकी खेती के साथ साथ जैविक खेती अपनाएं और कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाएं ।।इस मौके पर ग्राम सभा के किसान हरी तिवारी,रामचेत मौर्या,रमेश कुमार,अमर बहादुर गौतम,मोहन,राजकुमारी,इंद्रावती, रूक्मणी देवी समेत ग्राम सभा के अन्य किसान मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh