Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अहरौला में किसानों और व्यापारियों के आहूत की गई धरने को रोकने के लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष माहुल पहुंचे विभाग के उच्च अधिकारियों के बीच

अहरौला आजमगढ़ क्षेत्र के माहुल मंडल के भाजपाअध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह ने बीते दिनों मुख्यमंत्री से मिलकर अहरौला के पावर हाउस पर क्षमता वृद्धि करने की मांग की थी लेकिन उस पर जिले के अधिकारियों द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दी गई जिसका नतीजा था कि लगातार बिजली कटौती से जहां किसानों की फसल बर्बाद हो गई वहीं व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया जिसके बाद किसानों का व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया बीते सोमवार की रात अहरौला के राम जानकी मंदिर में किसानों और व्यापारियों ने एकजुटता दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में बिजली व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश दिखाते हुए एकमत और  सर्व सम्मत से आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया था जिसके बाद 1 अगस्त का डेट निर्धारित हुआ किसानों की धरने की समय सीमा को देखते हुए उच्च अधिकारियों से लेकर भाजपा पदाधिकारियों में भी हड़कंप मच गया है इसीलिए धरने को रोकने के लिए जिले के उच्च अधिकारी और भाजपा के पदाधिकारी व्यापारी और किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार भाजपा के बड़े नेताओं और विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं यही कारण है कि बीते मंगलवार को भाजपा के माहुल मंडल के अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ जिले के बिजली विभाग के आला अधिकारी से मिलकर किसानों और व्यापारियों की समस्याओं का पत्रक सौंपा उन्होंने कहा कि किसानों की प्रस्तावित धरने से पहले अगर उनकी समस्याओं का निराकरण हो जाता है तो निश्चित तौर से हम जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरेंगे लेकिन आगे यही देखना है की कहां तक किसानों व्यापारियों का आंदोलन रंग लाता है और अहरौला का पावर हाउस उच्च कृत की दिशा में कहां तक पहुंच पाता है।

•1 अगस्त को फुलवरिया से लेकर शाहपुर तक बिजली व्यवस्था के खिलाफ पूर्ण रूप से बंद होगा बाजार। 

                                  

अहरौला से ताजा अपडेट - आगामी 1 अगस्त को किसानों और व्यापारियों के आह्वान पर क्षेत्र में बिजली कटौती और अहरौला से कप्तानगंज जर्जर सड़क के बनाने की मांग को लेकर विशाल तरीके से धरना प्रदर्शन और 5 किलोमीटर के दायरे में फुलवरिया से लेकर शाहपुर तक बाजारों को पूर्ण रूप से बंद करके विरोध प्रदर्शन होगा जिसमें लगभग 20 गांव के किसान से लेकर व्यापारी नौजवान से लेकर आमजन शामिल होंगे जिसकी अगुवाई क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह और समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय और कई जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य तक इसमें शामिल होंगे यह धरना प्रदर्शन और बाजार बंद सुबह 10:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक चलेगा व्यापारी और किसान कस्बे के नहर बाईपास चौराहे पर  शांतिपूर्ण तरीके से शांति मार्च निकालकर के यहीं पर धरने पर बैठेंगे जिसकी लिखित सूचना एसडीएम बुढ़नपुर एसडीएम फूलपुर और जिले के उच्च अधिकारियों की इसकी सूचना दे दी गई है आंदोलन को धार देने के लिए अभी से गांव गांव में सभी का जन समर्थन मांगा जा रहा है क्योंकि अहरौला से कप्तानगंज तक की 21 किलोमीटर की सड़क वर्षों से सपा के शासन काल से ही पूरी तरीके से जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील हो गई है जिस पर चलना भारी मुसीबत से कम नहीं है तो वही अहरौला क्षेत्र को 35 / 11 विद्युत सबस्टेशन रेड़हा से सप्लाई दी जाती है जहां से पूरी गर्मी के महीने भर क्षेत्र के लोगों को मात्र 2 से 5 घंटे ही बिजली मिल पा रही है वह भी कभी कभी नहीं मिलती क्योंकि यहां आता क्षमता वृद्धि नहीं की गई क्षेत्र के लोग यहां 5 एमवीए के ट्रांसफार्मर की जगह 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की वर्षों से मांग कर रहे हैं लेकिन इस मांग को पूरा करने में विभाग से लेकर शासन तक के लोग पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं इसीलिए क्षेत्र के सैकड़ों लोग आक्रोशित होकर बीते सोमवार की रात 8:00 बजे अहरौला के राम जानकी मंदिर परिसर में पहुंचकर एकजुटता दिखाते जनहित में व्यवस्थाओं के सुधार के लिए सर्व सम्मत से आंदोलन का निर्णय लिया था।

 


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh