Latest News / ताज़ातरीन खबरें

विशाल महा प्रधान ने लेखपाल के साथ किया दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल, सरकारी काम में बाधा डालने सहित एससी एसटी का मुकदमा किया दर्ज

आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के सगड़ी तहसील पर जिला पंचायत सदस्य ने सगड़ी तहसील पर लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही जातिसूचक गाली दी, इस मामले में लेखपाल की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित पांच पर अवैध तरीके से सरकारी कार्य में बाधा सहित एससी एसटी व विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है, जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह 11 बजे जीयनपुर कोतवाली पर लेखपाल ने पहुंचकर तहरीर देकर आरोप लगाया कि मंगलवार की शाम को सगड़ी तहसील परिसर के अंदर लेखक रामू के बिस्तर पर जिला पंचायत सदस्य परशुरामपुर विशाल सेठ निवासी परशुरामपुर थाना महराजगंज अपने चार-पांच साथियों के साथ पहुंचकर दूसरे व्यक्ति से लेखपाल गंगा प्रसाद भारती पुत्र मुन्नीलाल निवासी गैरवाह सरपतहा जनपद जौनपुर को व सगड़ी तहसील पर लेखपाल मंडल हिसामुद्दीनपट्टी को बुलाया, वहीं लेखपाल से तीन-चार दिन पूर्व मोबाइल पर बात के दौरान फोन काटने को लेकर लेखपाल को जातिसूचक गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी, वही दोनों पक्षों के कहासुनी के वीडियो वायरल होने पर लेखपाल गंगा प्रसाद भारती ने बुधवार की सुबह उपजिलाधिकारी सगड़ी राजीव रतन सिंह से शिकायत की, उपजिलाधिकारी सगड़ी ने रामू लेखक को बुलाकर फटकार लगाई, और जीयनपुर कोतवाल को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए निर्देशित किया, लेखपाल की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य परशुरामपुर विशाल सेठ व चार – पांच अज्ञात के ऊपर धारा 34,506,341, 504,353, अनुसूचित जाति जनजाति निवारण अधिनियम 3/1/द,3/1ध,3/2/वीए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच में जुट गई। वही सगड़ी क्षेत्र में उक्त घटना की लोग जगह जगह तेजी से चर्चा-परिचर्चा करते रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh