करण देओल के रोके में शामिल हुए अभय देओल, लंबे समय बाद एक साथ दिखे तीनों भाई
ENTERTAINMENT: करण देओल और दृशा आचार्य की शादियों की तैयारियां जोरोशोरो पर चल रही है। वहीं आज (12 जून) को रोका सेरमेनी का आयोजन किया गया। इस सेरमेनी में बॉलीवुड के कई स्टर्स पहुंचे, लेकिन सबका ध्यान अभय देओल ने अपनी तरफ खींच लिया। बता दें कि काफी समय बाद अभय देओल एक्टर सन्नी के साथ नजर आए है। वहीं इन तीनों भाईयों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
दरअसल इस इवेंट में अभय देओल, सनी देओल और बॉबी देओल तीनों को एक साथ काफी लंबे समय के बाद देखा गया। अभय देओल अपने इस नए लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे। अभय देओल की इन तस्वीरों को फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। इस इवेंट में बॉबी देओल कूल लुक में दिखाई दे रहे थे। वहीं सन्नी देओल भी काफी खुश नजर आए।
बता दें कि सनी देओल के घर करण देओल की प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए है। 16 जून से शादी के सभी खास फंक्शन शुरू हो जाएंगे, इनमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है। इसके बाद 18 जून को करण और दृशा विवाह बंधन में बंध जाएंगे। शादी के सभी फंक्शन मुंबई में ही होंगे।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment