Latest News / ताज़ातरीन खबरें

फूलपुर तहसील में फायर स्टेशन के स्थापना की मांग

फूलपुर। योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित एक ज्ञापन समाजसेवी राजेश कुमार उर्फ चुट्टूर ने रामसूरत राजभर सदस्य विधान परिषद के जरिए भेजा है। फूलपुर तहसील में फायर स्टेशन के स्थापना की मांग करते हुए कहा है कि  फूलपुर तहसील बहुत पुराना तहसील है जिसके अन्तर्गत
कोतवाली ब्लाक सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र जैसी सारी सुविधायें उपलका है लेकिन तहसील परिसर में अग्निशमन (फायर बिग्रेड हेतु) की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे अग्नि की विभिषिका में लाखे करोड़ों की क्षति हो जाती है। तहसील क्षेत्र के अन्दर 400 से उपर ग्राम सभाओं व 2
नगर पंचायतों में ग्रीष्म ऋतु में अन्य शार्ट सर्किट आदि से आग पर काबू अग्निशमन व्यवस्था
से हो सकती है। अभी 9 जून 2023 को फूलपुर नगर पंचायत के बस स्टाप के निकट एक
ट्रक धू-धू कर जल उठी जिसके चपेट में एक बोलेरो भी आ गयी और जलकर स्वाहा हो
गयी । फायर बिग्रेड अन्यत्र जगह से घंटो बाद आने तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गयी। अगर
फायर बिग्रेड फूलपुर तहसील परिसर में होता तो शायद कम नुकसान हुआ होता उन्होंने प्रार्थी के सामाजिक विचारों को ध्यान में
रखकर तहसील परिसर फूलपुर में एक अग्निशमन यन्त्र (फायर बिग्रेड) की व्यवस्था कराने की
मांग की है। जिससे तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गाँव ,नगर पंचायत,आबादी क्षेत्र अग्नि विभिषिका से बच सके ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh