Latest News / ताज़ातरीन खबरें

उपभोक्ताओं के समक्ष विद्युत के ओवर बिलिंग की समस्या न आने पाये- केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ: आज मुरादाबाद के सर्किट हाउस सभागार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत हुई। उप मुख्यमंत्री  ने आयुक्त मुरादाबाद मण्डल से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि कार्य की प्रगति अच्छे से चलती रहें। उन्होंने संबंधित अधिकारी से रिंग रोड के संदर्भ में जानकारी ली तथा उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि रामगंगा विहार की रोड ठीक करवाकर गढ्डामुक्त करवायें। उप मुख्यमंत्री  ने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जहां-जहां ओवर बिलिंग की समस्या आ रही हैं वहां गुणवत्तापूर्ण समस्या का निदान किया जाये। उप मुख्यमंत्री  ने बताया कि दिनांक 01 अप्रैल से कृषि के लिए निजी नलकूप का विद्युत बिल निःशुल्क रहेगा, जिससे जनपद में लगभग 25 हजार व मण्डल में लगभग 1,74000 किसान लाभान्वित होंगे। पी0एम0 आवास योजना की प्रगति की जानकारी हासिल करते हुए उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जिन लाभार्थियों को आवास आवंटित हो गये हैं, उनके बुनियादी जरुरतों को विशेष ध्यान रखा जाये। जिला कृषि अधिकारी ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जिले में पी0एम0 किसान योजनार्न्तगत लगभग ढ़ाई लाख किसानों को लाभ पहंुचाया गया है तथा नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि पी0एम0 स्वनिधि के अर्न्तगत 18,641 लाभार्थियों को ऋण की प्रथम किश्त प्राप्त करा दी गयी है।
उप मुख्यमंत्री  ने कहा कि निवेश और रोजगार की पहली शर्त सुरक्षा होती है। डबल इंजन की सरकार ने सुरक्षा, विकास एवं निवेश का एक बेहतर वातावरण निर्मित किया है। केन्द्र व राज्य सरकार बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने का कार्य कर रही है। मुरादाबाद स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित हो रहा है, जिसमेें सभी आवश्यक नागरिक अवस्थापना सुविधाएं शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गरीब को आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन आदि की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्ट्रीट वेण्डर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जोडने में सफलता प्राप्त हुई है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के लिए प्रतिबद्ध है तथा सरकार बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गाे के कल्याण हेतु कटिबद्ध है तथा सरकार जाति, मजहब, क्षेत्र, आदि से ऊपर उठकर सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूलमंत्र के साथ निरन्तर कार्यशील है। उन्होंने कहा कि विकास में अवरोध पैदा करने वाले तत्वों के खिलाफ राज्य सरकार ने जीरो टालरेंस की नीति के साथ कार्य किया है तथा युवाओं के रोजगार एवं स्वावलंबन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा डा0 शैफाली सिंह, एमएलसी डा0 जयपाल सिंह व्यस्त, नगर विधायक  रितेश कुमार गुप्ता, कमिश्नर  आन्जनेय कुमार सिंह, डीआईजी पुलिस  शलभ कुमार माथुर, जिलाधिकारी  शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  हेमराज मीना, नगर आयुक्त  संजय चौहान, मुख्य विकास अधिकारी  सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी नगर  आलोक कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त  युगराज सिंह, परियोजना निदेशक  सतीश प्रसाद मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh