Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पशुपालन व्यवसाय में किसान क्रेडिट कार्ड योजना लाभकारी।

लखनऊ:भारत सरकार द्वारा किसानों की आय को बढ़ाने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना संचालित है। प्रधामंत्री भारत सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमों के अन्र्तगत किसान क्रेडिट कार्ड (ज्ञब्ब्) पशुपालन घटक एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसके तहत वर्ष 2024 तक 15.00 लाख किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान 15 नवम्बर, 2021 से जारी है तथा 30 सितम्बर, 2024 तक इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इस योजना के जरिए किसान व पशुपालक लोन लेकर अपने पशुओं की देखभाल कर सकते है। इससे पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि होगी एवं पशुपालक के परिवार के आर्थिक एवं सामाजिक स्तर में वृद्धि होगी।
पशुपालन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पशुपालको को इस किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये 01 लाख 60 हजार तक का लोन बिना किसी जमीन आदि की आवश्यकता के भारत सरकार के साथ राष्ट्रीय बैंक द्वारा प्रदान किया जायेगा तथा रु0 03 लाख अधिकतम के लोन निर्धारित समयावधि में भुगतान करने पर मात्र 04 की दर से ब्याज लिया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पशुपालन घटक से सम्बन्धित गोवंशीय, महिषवंशीय, बकरी, सुकर, कुक्कुट एवं अन्य पशुओं का पालन करने वाले पात्र पशुपालकों को आच्छादित कराते हुए समस्त पात्र पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किया जा रहा है। मासिक तथा त्रैमासिक (जनपदवार) लक्ष्य निर्धारित करते हुए जनपद स्तर पर साप्ताहिक शिविर में आवेदन पत्र मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा एल०डी०एम० को उपलब्ध कराये जाते हैं तथा आवेदन पत्रों का निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाता है। माह जनवरी, 2023 तक विभाग द्वारा एल०जी०एम० को प्रेषित आवेदन पत्रों की संख्या 421502 एवं कुल 191107 किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किये जा चुके है, जो लक्ष्य का 77.95 प्रतिशत है, जिसे मार्च तक पूरा कर दिया जायेगा।
लाभार्थी योजना की अधिक जानकारी के लिए जनपद स्तर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय तथा जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या के निवारण हेतु प्रदेश स्तर पर संयुक्त निदेशक नियोजन (फो0न0) 0522-2740190, 0522-2440238 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh