Education world / शिक्षा जगत

Breaking UPTET : सीएम योगी ने यूपीटीईटी को लेकर किया बड़ा ऐलान! इस दिन आएगा फॉर्म.

Uptet: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपी सरकार ने शिक्षक भर्ती, टीईटी परीक्षा सहित अन्य के संबंध में अहम फैसले लिए हैं। इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी ने हाल ही में हुई एक बैठक के दौरान कहा कि, शिक्षकों के समयबद्ध चयन के लिए सरकार गंभीर है और जल्द ही उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यूपी में एक ही आयोग से बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी कॉलेजों में शिक्षकों का चयन होगा। इसके साथ ही, यूपी सीएम ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि टीईटी परीक्षा का आयोजन नया आयोग करेगा। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने अहम निर्णय लेते हुए कहा कि इस संबंध में जल्द ही कार्ययोजना तैयार की जाए।योगी ने लखनऊ में प्रदेश में शैक्षिक संस्थानों में शक्षिक भर्ती प्रक्रिया की समीक्षा करते हुए एकीकृत आयोग के रूप में ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग’ के गठन के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होने कहा कि पिछले पांच-साढ़े पांच साल से प्रदेश में संचालित विभिन्न चयन आयोगों की कार्यप्रणाली में शासन स्तर से अनावश्यक हस्तक्षेप न होने से आयोगों की कार्यप्रणाली में शुचिता और पारदर्शिता आई है। मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन हो रहा है। प्रदेश में आये इस बदलाव का सीधा लाभ युवाओं को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेसिक, माध्यमिक, उच्च और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में योग्य शिक्षकों के चयन के लिए अलग-अलग प्राधिकारी, बोर्ड व आयोग संचालित हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग और उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के अलावा उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से भी चयन की व्यवस्था लागू है। नीतिगत सुधारों के क्रम में भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए शिक्षक चयन आयोगों को एकीकृत स्वरूप दिया जाना उचित होगा।शिक्षक चयन अयोगों को एकीकृत स्वरूप देते हुए निगमित निकाय के रूप में ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन किया जाना चाहिए। शिक्षकों के समयबद्ध चयन, मानव संसाधन का बेहतर उपयोग और वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने में आयोग उपयोगी सिद्ध होगा।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा चयन आयोग को एक स्वायत्तशाषी निगमित निकाय का स्वरूप दिया जाना चाहिए। आयोग द्वारा बेसिक, माध्यमिक अथवा उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यापकों की सीधी भर्ती के सम्बंध में मार्गदर्शी सिद्धांत किया जाएगा। अध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में चयन परीक्षा, साक्षात्कार आदि के माध्यम से चयन की प्रक्रिया पूरी करते हुए अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए नियुक्ति प्राधिकारी को संस्तुति की जाएगी।(खबर एक निजी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है, जिसकी पुष्टि के आधार पर...)


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh