Interested News / मज़ेदार ख़बरे

योगा नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने उत्तम अग्रहरि

उत्तर प्रदेश : योगा नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने उत्तम अग्रहरि।                          
  इसमें यूपी की टीम की तरफ से बालक  आयु वर्ग 18 से 35 में प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र के असैथा पट्टी नौरंग निवासी उत्तम अग्रहरि की टीम "रामराज "ने गोल्ड मेडल जीतकर कर एक बार फिर से क्षेत्र व जिले का नाम रोशन किया है ।इस प्रतियोगिता में उत्तम अग्रहरि राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतने वाले जौनपुर के प्रथम खिलाड़ी बन गए हैं इनके साथ टीम में विकास कश्यप, प्रवीण पाठक, आकाश, किशन मिश्रा शामिल रहे।   उत्तम अग्रहरि ने उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के महासचिव आचार्य यश पाराशर जी का धन्यवाद अर्पित किया !
  "46वीं राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश रहा उपविजेता "                                   
सभी प्रदेशवासियों को जानकर अति हर्ष होगा 46 वर्ष में पहली बार उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन ने 46वीं राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है । 26 से 29 मार्च तक चलने वाली प्रतियोगिता जिसका आयोजन आंध्र प्रदेश योग एसोसिएशन ने किया योग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित यह प्रतियोगिता हर वर्ष देश के कोने कोने में आयोजित होती आ रही है यह बहुत बड़ा उपलब्धि के रूप में भविष्य में योगासन खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य को लेकर देखा जा रहा है उत्तर प्रदेश में इस प्रतियोगिता में छह स्वर्ण ,सात रजत और चार कांस्य पदक अपने नाम किए हैं, पदक विजेता खिलाड़ी विकास कश्यप , प्रवीण पाठक , उत्तम अग्रहरी ,आकाश , इंदु मधुरिया ,गुड़िया देवी ,रूप किशोर रहें फ्री फ्लो योगा डांस ने प्रथम स्थान कर उत्तर प्रदेश टीम ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ,इस टीम में सर्वाधिक मेडल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पाठक ने जीते ,इस प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल प्रथम ,राजस्थान द्वितीय व उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा टीम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास कश्यप ने भी रामराज मोडल की थीम का प्रयोग फ्री फ्लो योगा डांस में प्रदर्शित किया ।  उत्तर प्रदेश के ऑफिसियल रेफरी कि सहभागिता भी पूर्ण रूप से रही जिनमें तुषार कौशिक,मंजू राणा ,वरुण देव ,गजराज जी, आकांक्षा शर्मा,जानकी शरण, राजेंद्र जी, मनीष श्रीवास्तव, राहुल राज ,दक्ष, पलवी जी रही ।  36 राज्यों से आए मेधावी टीमों में उत्तर प्रदेश ने यह कीर्तिमान पहली बार हासिल किया हैं, जिसके लिए राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल जी ने भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डॉ आनंदेश्वर पांडे जी ने ,चेयरमैन श्री नीरज सिंह जी ने, कोषाध्यक्ष श्री अंकुर अग्रवाल जी ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के महासचिव आचार्य श्री यश पाराशर जी ने यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को दूसरी बार सरकार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में 37  सालों का रिकॉर्ड तोड़ा इस दिव्य कार्य के लिए उनको शुभकामनाएं दी एवं उनसे योग के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार और सम्मान की मांग की ,कि यदि अब भी योगी सरकार में योगासन के खिलाड़ियों को उचित सम्मान ना मिला तो भविष्य में कभी भी इस खेल के खिलाड़ियों को इनका सम्मान नहीं मिल पाएगा उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार आयोग इस बार योग आयोग का गठन करने जा रहा है, जिसमें योगासन के खिलाड़ियों को और एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी जिम्मेवारी दी जाए जिससे योग आयोग का गठन पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ नए युवाओं को आगे बढ़ा सके।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh