आखिर ये कैसा अजूबा है, पेट में पल रहे बच्चे को जन्म देने से पहले दोबारा प्रेग्नेंट हुई महिला, विज्ञान और डॉक्टर दोनो इस...
आज हम 21वीं सदी में पहुंच चुके है, विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है लेकिन कुदरत में आए दिन ऐसे अजूबे हो जाते हैं जिस पर विश्वास करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक चौकाने वाला मामला सामने आया है जो आजकल सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला जो पहले से ही गर्भवती थी और डिलीवरी नहीं हुई थी उसने एक प्रेंगनेंसी के दौरान दूसरी बार प्रेंगनेंसी रीसीव कर ली यानी दोबारा प्रेगनेंट हो गई।ये अजूबा अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के सैन पाब्लो के ओडालिस और एंटोनियो मार्टिनेज के साथ हुआ। दोनों एक बच्चे की उम्मीद कर रहे थे लेकिन मिसकैरेज हो गया था जिसके बाद दोनों दुखी थे लेकिन कुछ ही दिनो बाद दोबारा प्रेगनेंट होने पर दोनों काफी खुश थे।जब वे प्रेगनेंसी कन्फर्म होने के कुछ हफ्तों के बाद चेकअप के लिए गए, तो दंपति को पता चला कि उसके गर्भ में एक नहीं बल्कि देा बच्चे पल रहे हैं लेकिन दोनों को अलग-अलग समय के दौरान गर्भ धारण किए थे।महिला ने शेयर किया कि कैसे वह पहले से ही गर्भवती होने के दौरान गर्भवती हो गई उसके पेट में पल रही दो बेटियों के गर्भ में आने में पांच दिन का अंतर है यानी पहली प्रेगनेंसी जब हुई उसके पांच दिन बाद दूसरी प्रेंगनेंसी हुई। यानी एक सप्ताह में वो दो बार प्रेगनेंट हुई साइंस में इस दुर्लभ घटना को सुपरफेटेशन के रूप में जाना जाता है जिसमें एक प्राइमरी गर्भावस्था के दौरान दूसरी नई प्रेगनेंसी होती है। दूसरा पहली गर्भावस्था के दिनों या हफ्तों बाद भी हो सकती है।बच्चे पिछले साल 10 अगस्त को जन्मी लिलो जो मां के गर्भ में पहले आई थी वह भी पहले पैदा हुई। मां का कहना है कि उनकी बेटी लिलो और इमेल्डा इतनी समान दिखती हैं कि मैं और मेरे पति दोनों में अक्सर कन्फयूज हो जाते हैं। मां ने कहा मैं सिर्फ इतना कहती हूं कि वे जुड़वां हैं, लेकिन बहुत सारे अर्टीकल पढ़ने के बाद मुझे पता है कि वे टेक्नीकल रूप से जुड़वां नहीं हैं, लेकिन यह लोगों के लिए सिर्फ भ्रमित करने वाला है इसलिए मैं उन्हें लोगों को जुडवां बता देती हूं। वे टेकनिकल रूप से समान भी नहीं हैं, लेकिन हर कोई सोचता है कि वे हैं। वे निश्चित रूप से एक जैसे दिखते हैं।मां ने कहा मैं अपने परिवार और अपने पति से प्यार करती हूं, लेकिन मैंने कभी उस तरह के प्यार और खुशी का अनुभव नहीं किया जो इन बेटियों से मुझे मिल रहा है ।।
Leave a comment