Interested News / मज़ेदार ख़बरे

पिकअप सवार चोरों ने ताला तोड़ एक दर्जन बकरियों को लेकर रफूचक्कर

अम्बारी/ आज़मगढ़
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा मकसुदिया में मेन रोड स्थित हारून खान पुत्र अहमद रजा के घर के नीचे बने हुए अंडर ग्राउंड में बकरी पालन का कार्य करते थे। एक दर्जन से अधिक बकरा बकरी को पिकअप सवार चोरों ने रात 1:00 बजे ताला तोड़कर लेकर रफूचक्कर हो गए । सुबह जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने चौकी इंचार्ज अम्बारी को चौकी पर जाकर सारी बातें बताई और लिखित तहरीर भी दिया चौकीइन्चार्ज अम्बारी ने मौके पर जाकर वारदात का जायजा भी लिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh