Chandausi|घोड़ी पर सवार होकर परीक्षा देने पहुंचा युवक
चंदौसी। शहर के एसएम इंटर कॉलेज में एक गजब ही दृश्य देखने को मिला। यहां लॉ का एक छात्र टशन दिखाने को घोड़ी पर सवार होकर परीक्षा देने पहुंचा। जिसे देख वहां मौजूद परीक्षार्थी और स्टाफ के लोग आश्चर्य में पड़ गए।
कॉलेज प्रशासन ने छात्र को धमकी देकर छोड़ दिया। चंदौसी के साकेत कॉलोनी का रहने वाला एक युवक माॅर्डन लॉ कॉलेज में विधि का छात्र है। एसएम इंटर कॉलेज में उसकी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा थी। दोपहर करीब सवा दो बजे तीसरी पाली में छात्र घोड़े पर सवार होकर परीक्षा देने कॉलेज परिसर में पहुंच गया।
उसने ब्लैक कोर्ट पेंट पहन रखे थे। सिर पर काली टोली लगाई थी। जैसे ही छात्र कॉलेज परिसर में पहुंचा तो सभी उसे देखकर दंग रह गए। पहले तो कॉलेज का स्टाफ समझता रहा कि शायद युवक की शादी होगी। जिस वजह से वह दूल्हे के वेश में आया है। बाद में पता चला कि छात्र टशन दिखाने को घोड़ी से आया है। जिसके बाद स्टॉफ ने उसे रोक दिया। कॉलेज प्रशासन ने छात्र को धमकी देकर छोड़ दिया।















































































Leave a comment