Interested News / मज़ेदार ख़बरे

भारत में सिर्फ चार लोगों के पास, Tesla कार: जानिए मुकेश अंबानी के अलावा और कौन तीन लोग •••

मजेदार ख़बर - भारत में सिर्फ चार लोगों के पास, Tesla कार: जानिए मुकेश अंबानी के अलावा और कौन तीन लोग जानिए एलोन मस्क की टेस्ला कार का इंतजार भारत में बहुत लंबे समय से हो रहा है। इसका सब से बड़ी वजह है भारत में टेस्ला कार के उपर लगने वाला इंपोर्ट ड्यूटी टैक्स। टेस्ला कारो का 2021 में ही भारत में रजिट्रेशन हो चुका है। पर ये कार भारत में कब लॉन्च होगी ये तय नहीं हो पाया है। टेस्ला के ऑफिशियल लॉन्च न होने के बावजूद भी भारत में कुछ लोगो के पास ये कार है। और ये लोग इसे खुद से इंपोर्ट करा के अपने घर पर रखा भी है।भारत में इस कारो की ऑफिशियल एंट्री नही हुई है। जिसकी वजह से अगर कोई इसे भारत में दूसरे देशों से टेस्ला कारो को इंपोर्ट करवाना चाहता है तो उसे भारी भरकम टैक्स चुकाना पड़ता है इसलिए भारत में बहुत कम लोगो के पास ही टेस्ला कार है। आज भारत में केवल चार लोगो के पास ही टेस्ला कार है उनमें से दो लोग बॉलीवुड के एक्टर्स है। मीडिया रिपोर्ट


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh