पौहारी बाबा देव स्थल से रानीपुर तक निकाली गयी 108 कलश यात्रा अतरौलिया
अतरौलिया, आज़मगढ़। बता दें कि स्थानीय क्षेत्र के सरैया स्थित पौहारी बाबा देवस्थल से रानीपुर तक 108 कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं व पुरुषो ने भाग लिया। सर्वप्रथम सभी लोग रानीपुर ग्रामसभा से निकल कर पौहारी बाबा देवस्थल पहुंचे। ततपश्चात उन्होंने डीह बाबा का पूजन किया और पौहारी बाबा के मुख्य मंदिर में पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ। उसके बाद सभी लोगों ने पौहारी बाबा के सरोवर से कलश में जल लिया और फिर वहां से रवाना हुए। कलश यात्रा अतरैठ बाजार से होते हुए बूढ़नपुर पहुंची। बूढ़नपुर चौक पर जाम न लगे इसके लिए पहले से ही पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
सबसे अंत मे श्रद्धालु रानीपुर गांव की परिक्रमा करते हुए ऐतिहासिक मां काली के मंदिर में सभी 108 कलश को रख दिया गया। इस यात्रा में लगभग 250 लोग शामिल हुए। यह कलश यात्रा लगभग 10 किलोमीटर की रही। इस कलश यात्रा में श्रद्धालु बड़ी ही निष्ठा शामिल हुए। कार्यक्रम के व्यवस्थापक रिटायर्ड डिप्टी आर.एम.ओ. डी. एन. सिंह ने कहा कि 11 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक मंदिर में यज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आवाहन किया गया है। मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 17 फरवरी को होनी है साथ ही रामचरितमानस का भी आयोजन किया जाएगा। उसके तत्पश्चात 18 फरवरी को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालु एवं भक्तजन उपस्थित होकर माता का प्रसाद ग्रहण कर अपने आप को धन्य करेंगे। यह मंदिर बड़ा ही आस्थावान मंदिर है। यहां पर भक्तों द्वारा जो भी विनती की जाती है उसे माता पूरा करती हैं। क्षेत्र द्वारा यह मंदिर पूजनीय है। इससे क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। कलश यात्रा, मंदिर जीर्णोद्धार से लेकर मां काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा क्षेत्रवासियों व ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है । इस मौके पर डी.एन. सिंह रिटायर्ड डिप्टी आर. एम.ओ.,अखिल भारत हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह,घनश्याम सिंह,राजपत सिंह,जयनारायण सिंह,रामपाल प्रधान, नारायण,रामानन्द सिंह,ओमकार सिंह,गुलाबचन्द सिंह,श्रीकांत,विपिन यादव आदि लोग उपस्थित रहे। पं० शिवम मिश्रा,विनीत पांडेय तथा श्यामप्रीत ने विधिवत पूजा सम्पन्न कराये।
Leave a comment