200 बच्चों को वितरित करेंगी उत्तर प्रदेश सरकार लैपटॉप- मंत्री बेबी रानी मौर्य
लखनऊ: 20 नवम्बर, उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य कल 21 नवम्बर, 2022 को मध्यान्ह 12 बजे जिला पंचायतीराज मुख्यालय, अलीगंज, लखनऊ के प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता व अभिभावकों को खोने वाले कक्षा-9 या उससे ऊपर की शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक की आयु के 200 बच्चों को लैपटॉप वितरित करेंगी।
ये जानकारी देते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 के दौरान अपने माता-पिता व अभिभावकों को खोने वाले बच्चों हेतु मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना संचालित की जा रही है जिसके अन्तर्गत कल 200 लैपटॉप वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य मुख्य अतिथि तथा महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करेंगी।
Leave a comment