जिलाधिकारी द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 12 नवंबर 'विशेष अभियान दिवस' के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज मतदेय स्थल का किया गया निरीक्षण
सुलतानपुर 12 नंबर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देश के क्रम में निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि - 01.01.2023 हेतु दिनांक 12 नवम्बर, 2022 दिन शनिवार को विशेष अभियान दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर बूथ का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान समस्त बूथ लेवल अधिकारी समुचित फार्मों के साथ उपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी द्वारा सभी अर्ह नागरिकों से अपील की गईं, कि वे उपरोक्त दिवस पर अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची का निरीक्षण कर लें, यदि किसी अर्ह मतदाता जो दिनांक-01 जनवरी, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहा हो अथवा उससे अधिक आयु का हो परन्तु उसका नाम मतदाता सूची में शामिल न हो तो वह उपरोक्त दिवस पर अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर प्रारूप-6 में आवेदन कर के अपना नाम दर्ज करवा सकता है।















































































Leave a comment