Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्रयागराज में मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया जूस, अस्पताल सील, जांच के लिए भेजा गया प्लेटलेट्स पैकेट

प्रयागराज में मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ाया जूस, अस्पताल सील, जांच के लिए भेजा गया प्लेटलेट्स पैकेट
  प्रयागराज में लापरवाही की एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसकी कल्पना भी मुश्किल है। यहां के एक निजी अस्पताल को एक डेंगू मरीज को कथित तौर पर ब्लड प्लेटलेट्स के बजाय फलों का रस दे दिया। इसकी वजह से मरीज की मौत हो गई। जानकारी मिलते ही अस्पताल सील कर दिया गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस और स्वास्थ विभाग के अफसरों से इस मामले में शिकायत की है। इस पर सीएमओ ने अस्पताल का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी ट्वीट किया है. आईजी रेंज प्रयागराज डॉ राकेश कुमार सिंह ने भी कार्रवाई करने की बात कही है।

क्या था मामला?

जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के ग्लोबल हॉस्पिटल में डेंगू मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रदीप को 17 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। परिजनों का आरोप है कि निजी अस्पताल में प्लेटलेट्स के नाम पर उनके मरीज को मौसंबी का जूस चढ़ा दिया। इसके बाद उनके मरीज प्रदीप पांडेय की हालत बिगड़ गई और उसे दूसरे अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल पर लापरवाही और प्लेटलेट्स के नाम पर मौसंबी का जूस चढ़ाने का आरोप लगाया। उधर, निजी अस्पताल के मालिक का दावा है कि मरीज के परिजन ही प्लेटलेट्स किसी अन्य चिकित्सा केंद्र से लाए गए थे और तीन यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद मरीज को दिक्कत होने लगी थी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh