Religion and Culture / धर्म और संस्कार

आई रे आई बा_बा_होली_आई,सज गए दुकानें_खेलों_होली आई

निजामाबाद आजमगढ़ होली का त्योहार आते ही निजामाबाद में पिचकारी,रंगो,मिठाइयों की दुकानें सज गई है।हर्ष व उल्लास का त्यौहार होली नजदीक आने के साथ ही बाजार का रंग भी गाढ़ा होने लगा है सड़क किनारे रंग अबीर व पिचकारी की दुकानें सज गई हैं हर किसी के दिल से कुछ इस तरह की बातें गुनगुनाई जा रही है

" आई रे आई बा_बा_होली_आई,सज गए दुकानें_खेलों_होली आई।

छोड़ो शिकवा शिकायतें, मिलकर लगाए ग़ुलाले बोलो सभी होली आई।।"

 

और उस पर खरीदार भी पहुंचने लगे हैं पर्व को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह दिख रहा है होली त्यौहार के लिए बाजार में रंगों के साथ मिठाइयों की दुकानें भी सजने लगी है इस बार ग्राहक केमिकल के बजाय हर्बल रंगों की मांग कर रहे हैं रंगो के त्योहार होली के लिए बाजार में रंगत दिखाई देने लगी है रंगों की दुकानों के साथ ही मिठाई की दुकानों पर भी रंग बिरंगी मिठाईयां मिलने लगी है निजामाबाद बाजार की दुकानों पर पिचकारी गुलाल वार रंगों की जमकर बिक्री हो रही है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh