Religion and Culture / धर्म और संस्कार

ईद उल फितर की हार्दिक शुभकामनाएं ...भाई चारे की प्रेम के मिठास का प्रतीक ईद

दुनिया के कोने कोने में आज ईद का पावन बढ़े धूम धाम से मनाया जा रहा है,लोकतांत्रिक देश भारत मे त्यौहारों का अपना अलग महत्व रहा हैं। धर्मों की विभिन्नता और आपसी एकता से सेवई की मिठास अन्य जगहों से अधिक मीठा होना स्वभाविक है । यह स्वभाविक भी है जहां पर सम्पूर्ण विश्व की रीत रिवाज़ो का भंडार बना यह प्यारा राष्ट्र इन दिनों प्राकृतिक कोप का शिकार बना हुआ हैं।कोविड 19 की काली छाया अब गाँव में भी अपना काली करतूतों को दिखाने से बाज़ नहीं आ रही है। स्तिथि इतनी भयानक हो गई है कि ,उसे नज़र अंदाज़ नही किया जा सकता है ।ऐसे में सरकारों द्वारा बार बार अपनी जनता को गाइडलाइंस की याद दिला कर संकट से निकलने का प्रयास किया जा रहा है।अब बात पावन पर्व ईद की है तो आपस में दूरी बनाकर यह त्यौहार मनाया जा रहा है पर महामारी का भय डर बना हुआ है।आप सभी को हमारी पूरी टीम व जीजीएस न्यूज़24 व ग्रीन गुरु सोसाइटी के परिवार के सभी सदस्यों के तरफ से ईद की ढेरों शुभकामनाएं मुबारकबाद जय हिन्द।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh