12वर्ष बाद आया हरिद्वार महाकुंभ... देखिए झलक
हरिद्वार उत्तराखंड : अमृत कलश चक्र विधान के नियमानुसार इस बार का महाकुंभ 12 वर्षों बाद हरिद्वार में 1 अप्रैल से शुभारंभ हो चुका है महाकुंभ के शुभ आरंभ होते ही हजारों की संख्या में बड़े-बड़े पंडाल देशभर के संत महंत नागा बाबाओं के जगह जगह पूरे हरिद्वार में लग चुका है महाकुंभ का लाभ उठाने के लिए भक्तजनों का भी आवागमन शुरू हो चुका है सरकारी आंकड़ों का माने तो 12500000 तक की संख्या जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है जबकि कोरोना काल के चलते यह संख्या जुट पाना शायद ही संभव हो महाकुंभ का यह पर्व 12 वर्ष बाद कभी नाशिक कभी उज्जैन कभी प्रयागराज इलाहाबाद तथा इस बार यह अमृत कलश का चक्र हरिद्वार भगवान शिव की नगरी में महाकुंभ का अवसर आया है आगामी 12 अप्रैल अमावस्या को प्रथम महाकुंभ स्नान दूसरा स्थान बैसाखी 14 अप्रैल को और विशाल शाही स्नान 27 अप्रैल को संपन्न होगा और इसी के साथ महाकुंभ समापन की ओर चलता रहेगा फिलहाल इस समय संत महात्माओं ना गांव द्वारा हाथी घोड़ा पालकी पर विशाल शोभायात्रा निकालकर नगर भ्रमण का सिलसिला जारी है जो इस पूरे महीने तक चलता रहेगा हमारे इस न्यूज़ चैनल से जुड़े रहने के लिए व्हाट्सएप नंबर 94 1520 3479 पर मैसेज करें















































































Leave a comment