अम्बारी स्थिति राधा कृष्ण मंदिर की सूरत सवरेंगी .. .
फूलपुर तहसील क्षेत्र के अम्बारी बाजार के ग्राम सभा मुस्तफबाद में निर्मित राधा कृष्ण मंदिर जो लगभग 65 वर्ष पूर्व हुआ था, मंदिर के प्रांगण में धर्मशाला, हैण्डपम्प, एवं शिवलिंग की स्थापना, सर्व सम्मति से हुआ है, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यंटन संवर्धन, योजना के अन्तर्गत, सौन्द्रीयकरण एवं पर्यटन विकास के कार्यों का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया, बता दे कि जिले के अम्बारी स्थिति मुस्तफाबाद राधाकृष्ण मन्दिर के लिए भी 49.23 लाख मिला है इसके पदाधिकारी एवं सदस्य, कुछ इस प्रकार है. अध्यक्ष प्यारेलाल यादव, उपाध्यक्ष पन्नालाल, कोषाध्यक्ष रमेश मोदनवाल, प्रबंधक चन्द्रभान यादव, सदस्यों में श्यामलाल यादव, बाँकेलाल, श्याम सुंदर, लालचंद, अशोक यादव,प्रेमचंद सहित ग्राम सभा के लोग भी सहयोग के लिये तत्पर रहते हैं पुजारी जयसिंह पाण्डेय मंदिर के देखरेख करते है, ।।















































































Leave a comment