प्राचीन गौरी शंकर मंदिर पर आज भव्य भंडारे का आयोजन : आज़मगढ़
आजमगढ़ जिले के शहर में स्थित प्राचीन गौरी शंकर मंदिर पर आज भव्य भंडारे का आयोजन किया गया
इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भोले शंकर का प्रसाद ग्रहण कर अपने को धन्य माना। वहीं पुजारी का कहना है कि यह एक प्राचीन मंदिर है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है
श्री गौरी शंकर मंदिर आजमगढ़ जिले के सिधारी कस्बे में स्थित है इस प्राचीन मंदिर में महापर्व शिवरात्रि के दूसरे दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी लोगों ने हिस्सा लिया और भगवान भोले शंकर के प्रसाद को ग्रहण किया। वही मंदिर में आए पुजारी का कहना है कि इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर मंदिर में जो शिवलिंग है वह कारीगरों के द्वारा नहीं बनाया गया है वह नर्मदा नदी से उत्पन्न है और इस मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से आता है और भगवान भोलेनाथ से अपनी इच्छाओं को मांगता है उसे भगवान भोलेनाथ पूरा करने का काम करते हैं। भगवान भोलेनाथ के दरबार से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता।
Leave a comment