संगीतमय श्री राम कथा का पांचवे दिवस गोविंद साहब धाम अयोध्या जी से पधारे कथा व्यास श्री रघुवीर दास जी महाराज...
अतरौलियाआज़मगढ़। नगर पंचायत अतरौलिया स्थित गोला बाजार के हनुमानगढ़ी पर चल रही संगीतमय श्री राम कथा का पांचवे दिवस गोविंद साहब धाम अयोध्या जी से पधारे कथा व्यास श्री रघुवीर दास जी महाराज ने भगवान श्री राम के विवाह प्रसंग श्रवण कराया ।
व्यास ने बताया माता सीता का विवाह धनुष भंग के अधीन था भगवान ने धनुष का खंडन किया और माता सीता जी ने भगवान के गले में विजय माला पहनाया । भगवान श्री राम का विवाह उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया समस्त भक्त गण भगवान की कथा में आकर भक्ति तरह बोर हो रहे हैं। और महाराज जी ने बताया जो धर्म की रक्षा करता है धर्म उसकी रक्षा करता धर्मो रक्षति रक्षिता और मानव का सबसे बड़ा शत्रु अज्ञान है अज्ञानता के कारण ही हमारे अंदर काम क्रोध मद लोभ उपस्थित होता है जिस से ग्रसित होकर हम अधर्म कार्य पर बैठते हैं। उन्हों ने कहा कि रामचरितमानस की एक चौपाई मानव कल्याण के लिए औषधि का कार्य करती है। एक भी चौपाई अपने जीवन में धारण कर ले तो से जीवन जीने का मार्ग मिल जाएगा और कभी भी अधर्म के पथ पर नहीं चलेगा। समस्त जीव जंतु संत महात्मा मानव से प्रेम करना ही भगवत भक्ति का लक्षण है। इस मौके पर मुख्य रूप से दिलीप सोनी पिंटू रमाकांत मद्धेशिया रंजीत कुमार कुमार मद्धेशिया संतराम आशीष सोनी मुकेश कुमार सोनी शाहिद तमाम लोग थे















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment