बिलरियागंज व महराजगंज व रौनापार आदि क्षेत्रों सावन के पहले सोमवार को बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन अर्चन करने के लिए सुबह से लगा ताता, लोगों ने मांगें मन्नते
बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज व महराजगंज व रौनापार आदि क्षेत्रों सावन के पहले सोमवार को बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन अर्चन करने के लिए सुबह चार बजते ही जग गये और अपनी नित्य प्रतिक्रिया करते हुए नजदीक के मंदिरों में बेल पत्र , भांग, धतूरा ,शहद, पुष्प अर्पित करते हुए बाबा भोलेनाथ के जैकारा लगाते रहे वहीं भीमवर के नरोत्तम ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में ब्रह्म बाबा का दर्शन पूजन अर्चन करते हुए शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर, में लोगों ने दर्शन पूजन अर्चन किया वहीं जगह जगह पुलिस बल
तैनात रहे वहीं नया चौक चौक स्थित शिव मंदिर महिला पुरुष व बच्चों ने जलाभिषेक किया और मन्नत मांगी वहीं सहाबुद्दीनपुर शिव मंदिर,पर श्रद्लुओ जलाभिषेक करते हुए जैगहा शिव मंदिर,पटवध कौतुक,पटवध सरैया,परायनपुर, भैंरों बाबा मंदिरों पर दर्शन पूजन अर्चन करते हुए घरों को रवाना हुए।















































































Related Posts
बिलरियागंज में पीस कमेटी की बैठक
आगजनी की घटना में बेघर हुए कई परिवार
Leave a comment