Religion and Culture / धर्म और संस्कार

खरमास के बाद गूंजेगी शहनाईः जानिए, इस साल कब है शादी का शुभ मुहूर्त

वाराणसी। खरमास की वजह से जनवरी में 14 तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। 15 को खरमास के बाद एक बार फिर से विवाह की शहनाइयां गूंजेंगी। इस साल सबसे अधिक मई में 15 मुहूर्त हैं। उस समय शादियां भी अधिक होेंगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य पंडित दीपक मालवीय के अनुसार, जनवरी में 9 और फरवरी में 12 शुभ मुहूर्त है। मार्च में विवाह के 4 शुभ मुहूर्त हैं। मई में 15 तिथियां हैं। जून में कुल 9 शुभ तिथियां हैं। जबकि जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्तूबर में शादी का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। नवंबर और दिसंबर में 4 शुभ मुहूर्त हैं।

विवाह की तिथियां

जनवरी 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31

फरवरी 6, 7, 9, 10, 12, 13,14, 16, 22, 23, 27, 28

मार्च 6, 9, 11, 13

मई 3, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 15,16, 17, 20, 21, 22, 29,30

जून 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 26

नवंबर 23, 27, 28, 29

दिसंबर 6,7,9,15


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh