Religion and Culture / धर्म और संस्कार

मोहुयुदीन गाजी ने पढ़ाया ईद-उल-अज़हा की नमाज़ -बिलरियागंज

बिलरियागंज- आजमगढ़ : बिलरियागंज में ईद की नमाज मोहुयुदीन गाजी ने पढ़ाया उन्होंने अल्लाह ताला के बारे में लोगों को विस्तृत जानकारी दी कस्बे सभी लोग पुराना चौक बिलरियागंज ईदगाह में नमाज पढे मौके पर एसडीएम सगड़ी,सीओ सगड़ी, एस ओ बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य मौके पर मौजूद रहे वहीं भारी संख्या पुलिस पीएसी व फायर ब्रिगेड तैनात रहे वहीं नया चौक से कासिमगंज के बीच वाहन का रुट डायवर्जन किया गया था लोगों को ईद मुबारक बाद  देने में लोगों की होड़ लगी रही मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र विश्वकर्मा भी उपस्थित रहे विरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि ईद की व्यवस्था मे हमारे कर्मचारी रात के दस से ग्यारह बजे के बीच पुरे कस्बा की साफ सफाई कर पटरियों पर चुना आदि लगाया गया साथ समाजसेवी अरविंद गुप्ता,गोरख प्रसाद, आदि उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh