बिजली विभाग के राजस्व वसूली में बड़े बकायेदारों के खिलाफ चला प्रशासन का हंटर
अतरौलिया। बिजली विभाग के राजस्व वसूली में बड़े बकायेदारों के खिलाफ चला प्रशासन का हंटर। बता दें कि आज रविवार नगर पंचायत अतरौलिया में नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह व एसडीओ बृजेश कुमार राय के संयुक्त नेतृत्व में बिजली के बड़े बकायेदारों के खिलाफ राजस्व वसूली की गई, वही बड़े बकायेदारों के घरों पर लगे मीटर कनेक्शन काटते हुए जप्त कर लिए गए। नगर पंचायत में चलाए गए इस अभियान में हड़कंप मचा रहा ।नायब तहसीलदार तथा एसडीओ के संयुक्त नेतृत्व में लगभग ₹1लाख की राजस्व वसूली भी की गई। वही जिन बकायेदारों के खिलाफ आरसी जारी हो चुकी थी उनके घरों पर लगे मीटर को जप्त किया गया। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली बिल के बकायेदारों के खिलाफ राजस्व वसूली की जा रही है जिन्हें पूर्व में आरसी जारी हो चुकी है ।कुछ बकायदार अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे उनके घरों से मीटर जप्त किया गया है वही कुछ बड़े बकायेदारों ने अपना बकाया भुगतान भी कराया। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि बिजली की चोरी रोकने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ 50हज़ार से ऊपर के बड़े बकायेदारों के घरों से मीटर समेत कनेक्शन विच्छेदन किया जा रहा है ।बिजली के जो भी बकायेदार हैं वह अपने बिजली बिल का भुगतान समय-समय पर करते रहे। बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिल जमा करना अब अनिवार्य है। उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान आसान किस्तों में भी कर सकते हैं जिससे उनके ऊपर अत्यधिक भार न पड़े। बिजली बिल संबंधित समस्याओं के लिए नजदीकी विद्युत उपकेंद्र पर आकर अपने बिजली बिल को आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं वहीं बिजली बिल संबंधित शिकायतों का निस्तारण भी किया जाता है ।उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान प्रत्येक माह करते रहे। प्रत्येक कनेक्शन धारक अपने बिजली बिल का भुगतान प्रत्येक माह कराते रहें।
Leave a comment