Accidental News / दुर्घटना की खबरें

सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत

फरिहा/मुहम्मदपुर आज़मगढ़ ।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर रसूलपुर गांव के पास सोमवार के रात्रि लगभग 8:00 बजे दुर्घटना में 33 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि मृतक मनोज कुमार 33 वर्ष पुत्र श्री राम निवासी गद्दीपुर जमालपुर ,थाना निजामाबाद ,जनपद आजमगढ़ का निवासी था।
वह सोमवार को  दोपहर में 2:00 बजे वह अपने गांव से  अपने चाचा के लड़के के साथ बोलोरो से थाना गंभीरपुर के गाँव महंगूपुर गोसाई की बाजार के लिए अपने चाचा की बहू की विदाई कराने के लिए गया । शाम को लगभग 6:00 बजे के विदाई कराकर बहू और चाचा के लड़के को बोलोरो से अपने घर के लिए भेज दिया और चाचा के लड़के की शादी में मिली मोटरसाइकिल जो महगूँपुर गांव में रखी हुई थी उस मोटरसाइकिल से घर के लिए चला, शाम  को जब वह घर नहीं पहुंचा तो घर के और उसके नाते रिश्तेदार उसे खोजने के लिए निकले रास्ते में कई स्थानों पर देखें लेकिन नहीं पता चला रात्रि में लगभग 9:00 बजे आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर  रसूलपुर के गांव के पास सड़क के किनारे उसके पैर का एक जूता दिखाई दिया जब परिजनों ने जूते के पास जाकर देखा तो वह मोटरसाइकिल लेकर नीचे खाई में गिरा पड़ा था उसके दोनों हाथ टूट गए थे हेलमेट पहने हुए पड़ा था सर में चोट के निशान थे इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी परिजन व पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए जहां लगभग 12:00 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक मुंबई में रह कर मजदूरी करता था लगभग 2 माह पूर्व वह अपने गांव आया हुआ था मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था जिसकी शादी 2012 में हो गई मृतक के दो पुत्री जिसमें एक 8 वर्ष दूसरी 6 वर्ष तथा पुत्र लगभग साडे 4 वर्ष का था मृतक की पत्नी तारा का रो रो कर बुरा हाल था।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh