Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारत विकास परिषद द्वारा समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन, उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान से नवाजे गये जनपद के पत्रकार

जालौन:-भारत विकास परिषद शाखा कोंच द्वारा आज राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन शाखा स्तर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गल्ला मंडी में किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी रमा निरंजन एवं प्रतिनिधि आर.पी. निरंजन उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों की श्रृंखला में डॉ दिलीप सेठ प्रदेश महामंत्री उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं इंजीनियर अनिल कुमार रेजा रिटायर्ड चीफ इंजीनियर ओएनजीसी अहमदाबाद व विज्ञान विशारद सिरोठिया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर राजीव कुमार रेजा ने की समूह गान प्रतियोगिता में कोंच नगर की 7 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज कोंच ने प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान नाथूराम पुरोहित बालिका इंटर कॉलेज कोंच ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान पर डॉ वीरेंद्र स्वरूप जूनियर हाई स्कूल कोंच का रहा।
आज की इस प्रतियोगिता में जनपद जालौन, कोंच एवं ग्रामीण क्षेत्र के  मीडिया कर्मियों को भी उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान से भारत विकास परिषद शाखा कोंच के द्वारा नवाजा/ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बृज बल्लभ सिंह सेंगर, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह  निरंजन ,कडोरे लाल यादव बाबूजी, रामशंकर छानी, शिव प्रसाद निरंजन, एवं महिला संयोजिका डॉ नीता रेजा, मीरा चंदेरिया , विनोद एमएससी, अनुज पाटकार ,रविंद्र पटेल, श्रीकांत गुप्त , हरि सिंह निरंजन एडवोकेट, नंदकिशोर मास्टर, चमरसेना प्रधान देबू निरंजन ,शिवकरण यादव, नीरज द्विवेदी, विविध श्रीवास्तव,  राजीव पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे। वहीं निर्णयाको की भूमिका में सुनीता सिंह उरई एवं अजय कुमार सोनी एवं रामशंकर गुप्ता उरई उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सचिव शैलेंद्र सर्राफ एवं नरसिंह गहरवार एडवोकेट ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि आर.पी. निरंजन को सचिव शैलेंद्र सर्राफ नरसिंह गहरवार एडवोकेट, विनोद एमएससी ने संयुक्त रुप से स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। डॉ दिलीप सेठ को इंजीनियर राजीव रेजा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया एवं अन्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में करीब एक सैकड़ा से ज्यादा लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh