Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पीएम किसान समाधान दिवस के अंतिम दिन सैकड़ो किसानों की समस्याओं का किया गया निस्तारण

सुल्तानपुर जनपद के करौंदी कला विकास खण्ड में राजकीय कृषि बीज भण्डार करौंदी कला में पीएम किसान समाधान दिवस में तीसरे और अंतिम दिन बुधवार को विकास खण्ड के सैकड़ो किसानों की समस्याएं सुनी गई और तुरन्त निस्तारण किया गया सहायक विकास अधिकारी कृषि जुबेर ने बताया कि पीएम किसान समाधान दिवस में तीसरे और अंतिम दिन तक कुल 299 से भी अधिक किसान अपनी समस्याएं लेकर आये जिसमे सैकड़ो से भी अधिक किसानों की समस्याओं का तुरन्त निस्तारण किया गया है जिन किसानों का खाते में संसोधन या और कोई समस्या थी उनका कागज जिले पर भेजा जा रहा है जिसका निस्तारण जिले से होगा। राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि जिन किसानों का आधार गलत है या बैंक खाता संख्या गलत हो गया है और उनका पैसा नहीं आ रहा है वो किसान आवश्यक कागज लेकर राजकीय कृषि बीज गोदाम ककरौंदी कला पर कार्य दिवस पर आएं उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और उसका निस्तारण भी किया जायेगा।इस मौके पर उपसंभाग कृषि प्रभारी लल्लन पटेल, बी टी एम राजेंद्र मिश्रा, कम्प्यूटर आपरेटर दीपक सिंह, ए टी प्रेमचंद्र, अमिताभ, सहयोगी कृषक मनोज पाण्डेय,दिव्यांश त्रिपाठी,अतुल सिंह,अमित सिंह, शुभम श्रीवास्तव,अभिषेक चौधरी,राजन सिंह,सोनू यादव,लव कुश सिंह,सूरज सिंह,अखिलेश यादव,सौम्या तिवारी,मल्लू यादव,अभिषेक सिंह समेत अन्य किसान मौजूद रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh