Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मस्जिद कमेटी द्वारा नीट में सफल छात्र को किया जाएगा सम्मानित

अतरौलिया आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील के नगर पंचायत बूढ़नपुर निवासी अब्दुल आमिर अंसारी पुत्र अब्दुल कादिर अंसारी ने नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर जिला, क्षेत्र व अभिभावकों का नाम रोशन किया। जिसको नूरी मस्जिद बूढ़नपुर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें कि तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बूढ़नपुर निवासी अब्दुल आमिर अंसारी के पिता अब्दुल कादिर अन्सारी रोजी रोटी के लिए खाड़ी देश सऊदी अरब में रहते हैं। तो वहीं माता सिताराबानो गृहणी हैं। अब्दुल आमिर दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा है। अब्दुल आमिर अंसारी बड़े ही लगन के साथ पढ़ाई करता है। जिसकी प्रारंभिक शिक्षा रानीपुर स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल और हाईस्कूल और इंटर की शिक्षा सी.पी.एस. आजमगढ़ से हुई। इंटर के बाद नेट की तैयारी के लिए अब्दुल आमिर अंसारी कोटा चला गया। पहली बार सफलता न मिलने पर आंध्र प्रदेश में बी. यू. एम. एस. में दाखिला लिया। जिसकी बदौलत अब्दुल आमिर अंसारी ने नीट परीक्षा में 720 में से 607 अंक व 7324 रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। आमिर का पूरे देश में 17596 रैंक रहा। अब्दुल आमिर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को देते हुए कहा कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंचकर बहुत ही खुश हूं । और अपने माता पिता के सपने को पूरा करने में सफल रहा।पिता के घर ना रहते हुए भी मेरी माता ने विषम परिस्थिति में मुझे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती रही ।जिसका नतीजा रहा कि मैं माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन किया। नूरी जामा मस्जिद बूढ़नपुर के पेश इमाम मुफ्ती अबरार अहमद ने अब्दुल आमिर को मुबारकबाद देते हुए कहा कि आमिर शुरू से ही मेहनती व होनहार व लगनशील रहा। जिसकी वजह से वह क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं मौलाना हैदर अली ने बताया कि नेक माता-पिता की वजह से ही आमिर अंसारी इस मुकाम पर पहुंचा है। हम आमिर के अच्छे मुस्तकबिल की कामना करते हैं। इस मौके पर मोहम्मद अल्ताफ अंसारी, कासिम अंसारी, मोहम्मद इसराइल, फलक, मोहम्मद अली हुसैन, इमरान, अब्दुल बासित, मोहम्मद इरफान अहमद, हाजी सोहराब अली, अशफाक अहमद ,खुर्शीद अहमद, इमाम दानिश, शकील अहमद आदि ने आमिर अंसारी को मुबारकबाद दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh