Latest News / ताज़ातरीन खबरें

भारतीय शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द तथा सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्हना का वार्षिक निरीक्षण

लालगंज आजमगढ़ ।  भारतीय शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटा खुर्द तथा  सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्हना का वार्षिक निरीक्षण भारतीय शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष प्रेम नाथ सिंह ,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह तथा शंकुल प्रभारी प्रधानाचार्य अंशदार यादव ने किया। निरीक्षण में विद्यालय की साज- सज्जा कैंपस, आय-ब्यय आदि समस्त विषयों का निरीक्षण हुआ। विद्यालय की छात्र/छात्राओं ने सरस, मनोहारी,  सरस्वती वन्दना,दीप वन्दना द्वारा लोगों का मन मोह लिया। पूर्व प्रधानाचार्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि सरस्वती भारतीय शिक्षा समिति द्वारा संचालित  सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय भारतीय संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा पर विशेष बल देते हैं ।हमारा कैंपस सबसे अच्छा है ।हम गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर विशेष बल देते हैं। शिशु मंदिर में  पढ़ा हुआ छात्र जीवन के हर क्षेत्र में सफल रहता है। प्रेमनाथ सिंह तथा अंशदार यादव ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यालयों को आधुनिक संसाधनों से पूर्ण किया जा रहा है। विद्यालय में कंप्यूटरीकृत शिक्षा पर विशेष बल दिया जारहा है। विद्यालयों में खेलकूद की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। सरस्वती शिशु मंदिर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पल्हना के प्रधानाचार्य बृजभूषण शुक्ल ने निरीक्षण हेतु आते हुए भारतीय शिक्षा समिति के पदाधिकारियों के प्रति आभार ब्यक्त किया। सरस्वती शिशु मंदिर पल्हना पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया विसर्जन कार्यक्रम बन्दे मातरम बहुत ही आकर्षक एवं मनोहरी रहा।इस अवसर पर प्रेमनाथ सिंह, ओमप्रकाश सिंह, अंशदार यादव, बृज भूषण शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh