Latest News / ताज़ातरीन खबरें

बच्चों की चोरी व किटनेप की अफवाह बनी घुमक्कड़ लोगों की जान की आफत

फूलपुर । दूरदराज से फैले बच्चा चोरी की अफवाह को जिले सहित फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में भी पंख लग रहा है जिसको लेकर  के विभिन्न ग्रामीण

क्षेत्रों का हवाला देते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अनेकों फर्जी वीडियो वायरल हो रहे हैं। और इस तथाकथित घटना को लेकर लोग काफी डरे सहमे हुए भी हैं लेकिन इन सबके बीच जान बचाने के लाले उन लोगों के पड़ चुके हैं जो योगी जोगी साधु भीखमांगे , पागल सहित फेरी आदि का काम करके जीवन यापन कर रहे थे। भीख मांग रहे लोगों को कई गांव में ग्रामीणों द्वारा खदेड़ ते हुए देखा गया। साथ ही सोशल मीडिया पर लोग इधर उधर से आ रही फर्जी समाचार व फर्जी वीडियो को एक दूसरे परिचितों को शेयर कर रहे जिससे मॉब लिंचिंग की घटना होने की आशंका बनी हुई है। हालांकि इस मामले में प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा वह प्रदेश सरकार द्वारा फर्जी तरीके से इस तरह के समाचार वह वीडियो वायरल करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है  साथ ही फूलपुर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए इस घटना पर अपना पक्ष रखा है उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं मात्र अफवाह और इसका वास्तविक सामाजिक जीवन में कोई लेना देना नहीं है लोग मात्र अफवाह फैलाकर इस तरह की मारपीट आदि घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं जो अत्यंत निंदनीय है और इस तरीके की घटनाओं का प्रचार करना साथ ही इस तरह की घटनाओं में शामिल होना दोनों एक बड़ा अपराध है अतः लोग सावधानी पूर्वक इस तरह की घटनाओं का खंडन करें साथ ही किसी प्रकार के आपत्तिजनक या फेक वीडियो साथ बिना पुष्टि के वीडियो का कहीं भी शेयर अदान प्रदान ना करें।लेकिन फिर भी लोग इस तरह की हरकतों से बाज नहीं आ रहे अभी भी देखा जाए तो स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुटियार ग्राम में भी एक मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के ऊपर लोगों ने हमला बोल दिया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh